Rajasthan Weather: 5 दिनों तक बारिश की बनी रहेगी संभावना, बांध और जलाशय जलमग्न

Rajasthan Weather: राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। अच्छी बारिश से जलाश्य जलमग्न हो गए हैं।

Updated On 2024-09-10 11:35:00 IST
राजस्थान मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला पांच दिनों तक जारी रह सकता है। मंगलवार को भी प्रदेश के अलग अलग जिलों में हल्की बरसात होने की संभावना बनी है।

जलाशय पूरी तरह से जलमग्न
प्रदेश में हो रही बारिश के चलते नदियाँ और बांध पानी से लबालब हो गए हैं। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में जलाशय भी इन दिनों पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। सभी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में प्रशासन सक्रियता से निगरानी रख रहा है।

ये भी पढें: देश का मौसम: MP में बारिश से अब तक 12 की मौत, 25 राज्यों में अलर्ट, पुष्कर में रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

बारिश ने पिछले 13 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा
मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में बारिश ने पिछले 13 साल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया रिकार्ड बनाया है। प्रदेश के प्रमुख बांध और नदियां भारी बारिश के चलते उफान पर आ गई हैं। मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश में कहीं कहीं फिलहाल हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो रही है।

यह बांध हुए जलमग्न
सितंबर के महीने में मानसून की विदाई होती है। इस वर्ष भी बारिश ने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। प्रदेश में पांचना, बैराज, कोटा माही बजाज सागर, बीसलपुर सहित अन्य बांध ओवरफ्लो हुए हैं। इसके साथ ही त्रिवेणी और अन्य नदियां भी उफान पर आ गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल एक सप्ताह तक अभी बारिश का दौर जारी रह सकता है। प्रदेश में हुई अब तक की हुई बारिश के चलते जलमग्न हुए बांधों से पानी की निकासी को लेकर प्रशासन द्वारा काम किए जा रहे हैं। 

ये भी पढें:  RSMSSB CET Exam Date: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा की डेट जारी; यहां देखें शेड्यूल

Similar News