Student Suicide Case: कोटा में NEET की तैयारी करने वाली छात्रा फंदे पर लटकी, मौत; 15 दिनों के अंदर 5 छात्रों ने किया सुसाइड

Student Suicide: कोटा में NEET की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। पिछले 15 दिनों में यहां 5 छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

Updated On 2025-01-22 14:51:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Student Suicide: कोटा में लगातार छात्रों के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार, 22 जनवरी को भी एक छात्रा जो नीट की तैयारी कर रही थी, उसने फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। यह मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार छात्रा पीजी के कमरे में फंदे पर लटक गई थी। जिसमें गाइडलाइन के अनुसार पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा था। जवाहर नगर थाना सीआई राम-लक्ष्मण ने बताया कि अफ्शा शेख (23) अहमदाबाद की रहने वाली है, जो करीब 6 महीने पहले नीट की तैयारी करने कोटा आई थी। जहां कोटा के अफ्शा प्रतीक्षा रेजिडेंसी के पीजी में रह रही थी।

ये भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल से ABVP कार्यकर्ताओं ने एक अधिकारी को पकड़ा, कलेक्टर ने जताई नाराजगी; तुरंत निकलने के दिए आदेश

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
बुधवार, 22 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे पीजी मालिक ने छात्रा को कमरे में फंदे पर लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्टूडेंट के शव को सुपुर्द कर परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

15 दिनों के अंदर 5 छात्रों ने किया सुसाइड
बता दें, कोटा में लगातार छात्रों के सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। इसको रोकने सरकार एवं प्रशासन द्वारा का काफी प्रयास भी किया जा रहा लेकिन छात्रों के आत्महत्या मामले में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। पिछले 15 दिनों के अंदर ही 5 छात्रों ने सुसाइड किया है।

Similar News