राजस्थान से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन: श्रीगंगानगर से होगी रवाना, जयपुर समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; जानें समय

Mahakumbh Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजधानी जयपुर और श्रीगंगानगर से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

Updated On 2025-02-12 14:07:00 IST
राजस्थान से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Mahakumbh Special Train: महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। महाकुंभ के लिए राजधानी जयपुर और श्रीगंगानगर से रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेनों का ठहराव कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। रेलवे ने बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की कुछ दिनों से मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है। ट्रेन में एसी, स्लीपर और साधारण कोच की व्यवस्था है। 

कब चलेगी ट्रेन
महाकुंभ मेला जाने के लिए श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन संख्या 04723, श्रीगंगानगर से शनिवार (15 फरवरी 2025) की शाम 3:35 बजे रवाना होगी जो अगले दिन रविवार की सुबह 3:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से ट्रेन 3:40 बजे प्रस्थान करेगी जो सोमवार (17 फरवरी) की सुबह 9:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें: बाड़मेर के हिस्ट्रीशीटर की एक्सीडेंट में मौत: एक दिन पहले ही 2 करोड़ की प्रॉपर्टी हुई थी फ्रीज, मृतक पर थे 10 से ज्यादा मुकदमे

महाकुंभ से वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 04724, सोमवार (17 फरवरी) की रात 11:00 बजे बरौनी से चलेगी। जो बुधवार (19 फरवरी) की रात 2:50 बजे जयपुर प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेन जयपुर से 3:00 बजे ट्रेन रवाना होगी जो उसी दिन दोपहर 2:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। 

कई स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
स्पेशल ट्रेन राजधानी जयपुर के अलावा कई स्टेशनों में रुकेगी। जिसमें सीकर, रींगस, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, प्रयागराज और पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन शामिल हैं। ट्रेन 15, 19 और 26 फरवरी को रवाना होगी।

Similar News