सीकर: लेपर्ड के हमले से दहशत का माहौल, 4 घंटे तक घर के अंदर छुपा रहा; वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Rajasthan: सीकर में लेपर्ड ने एक युवक के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद लेपर्ड एक घर के अंदर ही घुसकर छिप गया। जिसके वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर लिया है।

Updated On 2024-11-28 15:52:00 IST
लेपर्ड (फाइल फोटो)

Rajasthan: सीकर जिले के स्वामियों की ढाणी में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे लेपर्ट ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले की बाद इलाके में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागकर जान बचाते नजर आए। लेपर्ड के हमले से एक वर्कशॉप मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लेपर्ड हमले के बाद से एक घर के बाथरूम में छुप गया था, जिसे जयपुर से पहुंची टीम ने रेस्क्यू किया।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक लेपर्ड सबसे पहले एक घर में घुसा था। इस दौरान मकान मालिक ने लेपर्ड को देख लिया तो चिल्लाते हुए घर के बाहर भागा। लेपर्ड यह सुनकर भागते हुए पास के ही एक वर्कशॉप में घुसकर एक मैकेनिक के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें उसके हाथ को चबा गया। मैकेनिक को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड, जयपुर समेत 23 जगहों पर कार्रवाई जारी

आधे घंटे के अंदर टीम ने किया ट्रैंकुलाइज
हालांकि लेपर्ड के हमले के बाद मौके पर जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब आधे घंटे के अंदर लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर लिया। घर में करीब 4 घंटे से ज्यादा लेपर्ड बाथरूम में बंद रहा। रेस्क्यू के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।

Similar News