Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट जारी
Rajasthan: पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। हमले के बाद से पाकिस्तान से सटे सभी बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
Rajasthan: पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। हमले के बाद से पाकिस्तान से सटे सभी बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के भी कई जिलों में हाई अलर्ट जारी है। इसके साथ ही स्कूलों में भी अवकाश कर दिया है।
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों से गुजरने वाली फ्लाइट अपनी उड़ाने रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आने या जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करने का आदेश जारी कर दिया था। जिला प्रशासन ने बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। वहीं यह भी कहा कि आज होने वाले सभी एग्जाम कैंसिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'यह हम सबके लिए गर्व का दिन'
स्कूलों में छुट्टी का आदेश
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए बुधवार को जिले के सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम ने भी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। वहीं सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।
बीएसएफ अलर्ट
एयरस्ट्राइक के बाद बाड़मेर में सुरक्षा की प्रथम पंक्ति में बीएसएफ को अलर्ट किया गया है। इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर स्थानीय मिशनरी काफी सक्रिय है। प्रशासन लगातार आम जनता से पेनिक नहीं रहने की अपील की है। फिलहाल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुए हमले को लेकर पूरे प्रदेश में खुशी है।