REET Paper Leak case: रीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार युवती गिरफ्तार, साइक्लोनर टीम ने 8 महीने में 56 आरोपी पकड़े

REET Paper Leak case: रीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साइक्लोन टीम ने 8 महीने में अबतक 56 आरोपियों को पकड़ा है।

Updated On 2024-11-18 19:00:00 IST
रीट पेपल लीक मामले में पुलिस ने 3 बाद आरोपी युवती को गिरफ्तार किया।

REET Paper Leak case: रीट पेपर लीक मामले में 3 साल से फरार आरोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिना वर्दी के ग्राहक बनकर एक ढाबे पर दबिश देकर पकड़ा। यह ढाबा आरोपी के पिता का ही है। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम के अनुसार बालोतरा थाना क्षेत्र के बंबोर से रविवार की शाम को आरोपी युवती को पकड़ा है। 

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी युवती इमरती (30) पत्नी रमेश बिश्नोई निवासी उमरला काफी समय से फरार थी। जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी के ऊपर साल 2021 के रीट परीक्षा घोटाले में बालोतरा थाने में मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रही थी। जिसे पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन 25 नवंबर को होगा जारी; इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

चौथी बार में पकड़ी गई आरोपी युवती
आरोपी युवती पर साल 2021 की रीट परीक्षा के दौरान अपनी जगह परीक्षा में डमी कैंडीडेट छमी बिश्नोई को बैठाने का आरोप है। इसके साथ ही परीक्षा प्रवेश-पत्र की फोटो में कंप्यूटर से छेड़खानी भी की गई थी। आरोपी द्वारा कई बार पुलिस की टीम को चकमा देने का प्रयास किया गया लेकिन चौथी बार पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब हो गई।

8 महीने में 56 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी इमरती फरारी के दौरान पहले कल्याणपुर, जोधपुर और बंबोर में अपने रिश्तेदारों के यहां रहती थी। लेकिन बाद में अपने पिता के साथ बंबोर में होटल के पीछे कमरा बनाकर रहने लगी। इसी दौरान पुलिस ने रविवार को पकड़ने का प्लान बनाया और गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 महीने में 56 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Similar News