Ravindra Singh Bhati: MLA रविंद्र सिंह भाटी ने दो युवकों को पुलिस की जीप से उतारा, वीडियो वायरल; SP बोले- कार्रवाई होगी
Rajasthan: MLA रविंद्र सिंह भाटी का पुलिस की जीप से दो युवकों को नीचे उतारने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर एसपी ने कहा कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Rajasthan: राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह दो लड़कों को पुलिस की जीप से नीचे उतारते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस वीडियो को रविंद्र सिंह भाटी ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। देखें वीडियो...
हम लड़ेंगे…
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 16, 2024
ओरण हमारी है, और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है।
मुश्किल से मुश्किल समय में भी हमने उस ओरण की एक टहनी तक नहीं तोड़ी।
काल के थपेड़ों ने चाहे जितनी चुनौतियाँ दी हों, हमने ओरण के पेड़ों को आघात नहीं पहुँचने दिया।
आज, जब आप उस ओरण को उजाड़ने की बात कर रहे हैं,… pic.twitter.com/TbQs6G6hcp
बता दें, रविंद्र भाटी जिस समय पर दोनों युवकों को पुलिस की जीप से नीचे उतार रहे थे। इस दौरान पुलिस खड़ी होकर देखती रही। इस मामले को लेकर एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी बहुत ही जिम्मेदार पद पर हैं, उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। वीडियो की जांच की गई है, जिसके आधार पर कानाूनी कार्रवाई की जाएगी।
यंग MLA से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती- एसपी
वहीं एसपी चौधरी ने कहा कि रविंद्र एक यंग MLA हैं और उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है। पुलिस ने बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में रविंद्र से बात भी की। इतना ही नहीं एसपी ने कहा कि वह MLA हैं इसलिए इसकी CID-CB जांच करेगी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं नरेश मीणा: जिसने मतदान ड्यूटी के समय SDM को थप्पड़ मारा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों युवकों को जीप से उतारा
बता दें, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया था। जिसकी सूचना पाकर मौके पर रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे और युवकों को जीप से नीचे उतरने को कहा। इस दौरान भाटी ने पुलिस से पूछा कि इन निर्दोष ग्रामीणों को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया? जिसके जवाब में पुलिस ने कहा कि इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इतना सुनते ही रविंद्र ने दोनों युवकों को उतार लिया।