मौसम: भीलवाड़ा, पाली सहित 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, राजस्थान में सामान्य से 125 मिमी ज्यादा बरसा पानी

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। सूबे में 125 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने 16 अगस्त को भीलवाड़ा, पाली, झुंझुनूं सहित 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2024-08-16 11:11:00 IST
Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। 52 दिन में सूबे में सामान्य से 125 यानी 425 मिमी ज्यादा बारिश हुई है। मानसून ने इस बार 36 दिन पहले ही पूरे सीजन की बारिश का कोटा पूरा कर दिया। मौसम विभाग ने 16 अगस्त को भीलवाड़ा, पाली, झुंझुनूं सहित 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश की आशंका के चलते भीलवाड़ा में स्कूलों की छुट्‌टी है। मौसम विशेषज्ञों का दावा है 17 अगस्त से राजस्थान में बारिश का दौर धीमा हो जाएगा।

Rajasthan Weather Update

आज इन जिलों में बारिश 
मौसम विभाग ने 16 अगस्त को भीलवाड़ा, पाली, झुंझुनूं, कोटा, राजसमंद, सीकर, अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त को भीलवाड़ा, पाली, अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

नागौर में ढह गया मकान 
शुक्रवार को जैसलमेर में सुबह एक घंटे तक तेज बारिश हुई। मोहनगढ़, भणियाणा, चांधन, धयासर, जावंध, भैरवा, झाबरा, भागूका गांव में भी बारिश हो रही है। नागौर में बारिश से एक मकान ढह गया। बाड़मेर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहर की सड़कें लबालब हैं। शास्त्रीनगर और रेन बसेरा अंडरब्रिज में जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भारी बरसात के चलते भीलवाड़ा के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में छुट्‌टी घोषित की है।

कल से कम होगी बारिश की रफ्तार
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गुरुवार देर रात 50 टूरिस्ट पाड़ाझर जंगल में फंस गए। 12 घंटे बाद भी उनका रेस्क्यू नहीं हो सका है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से रेस्क्यू फिर से शुरू किया गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर अब भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। मानसून ट्रफ लाइन अपनी नॉर्मल पॉजिशन से गुजर रही है। इस सिस्टम से आज 22 जिलों में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।

Similar News