Rajasthan weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश, ओले और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, इन जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan weather: राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज बारिश, ओले और आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया।

Updated On 2024-12-28 12:47:00 IST
Rajasthan Today Weather

Rajasthan weather: राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज बारिश, ओले और आंधी ने जनजीवन को प्रभावित किया। धौलपुर में तूफान के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई, वहीं बोलोतरा में कोहरे के कारण दुर्घटना घटी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 28 दिसंबर को भी कई जिलों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 

तेज बारिश, ओले और आंधी से तबाही:
धौलपुर जिले में 27 दिसंबर की रात करीब 9 बजे तेज तूफान और बारिश हुई। तूफान के कारण कई पेड़ और कच्चे मकान धराशायी हो गए। कई रास्तों पर मलबा आ गया, जिससे रास्ता बंद हो गया। प्रशासन ने रातभर जेसीबी लगवाकर रास्तों को खोलने की कोशिश की। इस दौरान अलग-अलग घटनाओं में 17 लोग घायल हो गए। यह घटना न केवल परेशानियों का कारण बनी, बल्कि इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए।

कोहरे के कारण दुर्घटना:
वहीं बोलोतरा के कल्याणपुर इलाके में घने कोहरे के कारण जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर खड़ी पिकअप जीप को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार एक युवक घायल हो गया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसे का यह मामला बढ़ गया।

मौसम अलर्ट 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग के सात जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, 26 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, 30 और 31 दिसंबर से आसमान साफ होने और सर्द हवा चलने का अनुमान है, जिससे न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-  सागर, छिंदवाड़ा, कटनी सहित 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट; भोपाल, इंदौर में भी बरसेगा पानी

सर्दी और कोहरे से बढ़ी मुश्किलें:
दौसा और अलवर के इलाकों में आधी रात के बाद तेज बारिश और ओले गिरे। जयपुर, पाली, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा था। इस कोहरे के कारण विजिबिलिटी केवल 30 से 50 मीटर तक रह गई। वाहन चालकों को हाईवे पर हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी, जिससे यात्रा करना और भी कठिन हो गया।

Similar News