Rajasthan Weather: इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पश्चिमी राजस्थान में चलेगी हीटवेव; IMD ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में कल यानी 15 मई को आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मंगलवार शाम करीब 5 बजे सवाई माधोपुर में पानी के साथ ओले गिरे।

Updated On 2024-05-14 18:30:00 IST
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में कल यानी 15 मई को आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मंगलवार शाम करीब 5 बजे सवाई माधोपुर में पानी के साथ ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से चल रहा आंधी-बारिश का दौर जल्द थम जाएगा। अब राज्य में गर्मी के तेवर तेज होंगे। खासकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी के एरिया में आज से हीटवेव चलने की संभावना है। इसके साथ यहां का तापमान अगले 72 घंटे के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। 

15 मई को इन जिलों में होगी बारिश 
दक्षिण राजस्थान के जिलों में अगले एक-दो दिन गर्मी से राहत रहेगी। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर के आसपास के क्षेत्र में दिन में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इन जिलों के अलावा जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। 

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी
पश्चिमी राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर थम गया है। अब लोगों को तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम केन्द्र जयपुर ने यहां अगले दो-तीन दिन हीटवेव चलने की संभावना जताई है। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। बाड़मेर, फलोदी, जैसलमेर, जालोर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो सकता है। लू चलने से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। 

Similar News