राजस्थान यूनिवर्सिटी: हॉस्टल छात्रा से दो युवकों ने की मारपीट, मोबाइल छुड़ाकर फेंका; पुलिस ने दर्ज किया मामला

Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर के एक हॉस्टल से मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-01-18 17:11:00 IST
सवाई माधोपुर में में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर सनसनी फैला दी।

Jaipur: राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर के एक हॉस्टल से मारपीट का मामला सामने आया है। हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की को दो लड़कों ने गाली-गलौज कर बाल पकड़कर मारपीट की है। जिसकी रिपोर्ट भी गांधी नगर थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पहले लड़की के बाल पकड़कर गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारा गया। इसके बाद जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल भी छीनकर सड़क पर फेंक दिया। सूचना पाकर मामले की जांच पुलिस की टीम करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: 15 साल बाद फिर मिली रोडवेज बस की सुविधा, लोगों ने माला पहनाकर किया स्वागत

अम्बेडकर लाइब्रेरी की पार्किंग में मारपीट
पुलिस के अनुसार कोटपूतली निवासी एक 21 साल की लड़की ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि वह कॉलेज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। अपने दोस्त के साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी की अम्बेडकर लाइब्रेरी के पार्किंग में बैठकर खाना खा रही थी। इसी दौरान दो लड़कों ने पास आकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।

मोबाइल छुड़ाकर फेंका
लड़की ने आगे बताया कि इस दौरान भागते हुए पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला तो एक लड़का पीछे से भागते हुए आया और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर बाल पकड़कर मारने लगा और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद मोबाइल फेंककर भाग निकला, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

Similar News