Rajasthan News: राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान नंबर से किया था कॉल

Rajasthan News: राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को जान से मारने की धमकी मिली। फोन कॉल आने के बाद शेखावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Updated On 2024-06-09 17:02:00 IST
Shiv Singh Shekhawat

Rajasthan News: राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को जान से मारने की धमकी मिली। जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया वह पाकिस्तान का था। धमकी देने वाले ने कहा कि तेरा भी हाल सुखदेव सिंह जैसा ही किया जाएगा। फोन कॉल आने के बाद शेखावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पाकिस्तान नंबर से आया कॉल 
बता दें, पाकिस्तान नंबर से आए फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले ने शेखावत से कहा है कि अगर तू सुखदेव सिंह गोगामेडी की आवाज उठाना बंद नहीं करेगा तो किसी दिन तुझे भी निशाने पर ले लिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें पता चला है कि यह नंबर पाकिस्तान का है।

कौन हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जानें 
 राजस्थान में राजपूतों के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी थे। राजपूतों में उनका खासा सम्‍मान और प्रभाव था। युवाओं के पसंदीदा नेता थे। वह लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। बाद में करणी सेना में कुछ विवाद होने के बाद गोगामेड़ी ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अपना एक अलग संगठन बना लिया। तब से वह ही इस संगठन के प्रमुख थे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने दो बार बसपा से चुनाव लड़ चुके थे।

Similar News