Rajasthan Housing Board: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर में मल्टी स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करेगा, इतनी हो सकती है कीमत

Rajasthan Housing Board: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर में मल्टी स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है। यहां जानें योजना से जुड़ी सभी जानकारियां।

Updated On 2025-04-27 15:15:00 IST
हाउसिंग बोर्ड राजस्थान।

Rajasthan Housing Board: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर में मल्टी स्टोरी फ्लैट की स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्कीम में मध्यम आय वर्ग 'अ' (MIG-A) और मध्यम आय वर्ग 'ब' (MIG-B) के तहत लोगों को लाभ मिलेगा। यहां जानें योजना से जुड़ी सभी जानकारियां।

यह योजना जयपुर के मानसरोवर में सेक्टर-5 शिप्रापथ सरयू मार्ग स्थित अपेक्स हॉस्पिटल के पास प्रस्तावित है। 10 साल बाद जयपुर जयपुर में कोई सरकारी एजेंसी आमजन के लिए आवासीय योजना लॉन्च करने जा रही है। जिसमें 160 फ्लैट बनाया जाएगा। हालांकि इस योजना में फ्लैट की साइज और रेट्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कीमत करीब 45 लाख रुपए की संभावना
जानकारी के अनुसार एक फ्लैट की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए से ज्यादा होने की संभावना है। फ्लैट 2 और 3 बीएचके के बनाए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड इसे मई या जून में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड जयपुर में ही प्रताप नगर सेक्टर 26 में भी 60 फ्लैट लॉन्च करने की तैयारी की है। है। जिसमें MIG-A के फ्लैट बनाया जाएगा। इस योजना को मानसरोवर की योजना के साथ ही शुरू करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने क्यों लिखा कि सपनों का घर कहीं धोखा न बन जाए!, घर खरीदने वाले जरूर पढ़ें

आय से हिसाब से करें अप्लाई
सभी आय वर्गों के आवासीय योजनाएं लॉन्च की जा रही हैं।  ईडब्ल्यूएस, एलआईजी आय वर्ग के लोगों के लिए मल्टी स्टोरी और स्वतंत्र आवास की योजना लाने की तैयारी है। हाउसिंग बोर्ड के ये सभी प्रोजेक्ट इनकम 
ग्रुप के हिसाब से तैयार किए गए हैं। जिसमें पांच कैटेगरी ईडब्ल्यूएस, एमआईजी ए, एमआईजी बी, एलआईजी और एचआईजी शामिल है। आवेदन अपनी आय के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।

कौन किस कैटेगरी में कर सकता है अप्लाई
ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमी वीकर ग्रुप) वाले अगर फ्लैट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी आय सीमा सालाना 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए। एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) की सीमा 3 से 6 लाख रुपए। वहीं एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप) में दो अलग-अलग आय वर्ग की दो कैटे​गरी शामिल हैं। जिसमें एमआईजी ए में 6 से 12 लाख रुपए और एमआईजी बी में 12 से 18 लाख रुपए सालाना आय वाले आवेदन कर सकते हैं। एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) में 18 लाख से ज्यादा आय वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

Similar News