Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल; आरोपी फरार
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में रविवार को पुलिस पर हमला हुआ। पुलिस रंगदारी मामले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए।
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में रविवार को पुलिस पर हमला हुआ। पुलिस रंगदारी मामले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर बरसाए। बता दें, पुलिस आरोपी फिराज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसी वक्त बस्ती के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस के 3 जवान घायल गए। मामला मन्नका क्षेत्र का है।
तीन पुलिसकर्मी घायल
बता दें, फिरोज खान पर एक व्यापारी को हत्या की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है। बीते दिन आरोपी फिराज खान को पकड़ने के लिए अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने मन्नाका गांव में देर रात दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, मौके वारदात पर अचानक गांव के सैकड़ों लोगों ने पुलिस की टीम को चारों तरफ से घेरकर पथराव किया गया। इस हमले में करीब तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौका पाकर आरोपी फिरोजखान डंपर में बैठकर फरार हो गया।
पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिसकर्मियों ने अपने उच्च उधिकारियों को दी। इसके बाद बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस हमले के बाद कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, युवराज व साहिल अन्य घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस फोर्स ने घटना स्थल से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
फरार आरोपी पर 12 मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक, फरार हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान पर राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश. उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में लूट, हत्या, मारपीट और रंगदारी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। मध्यप्रदेश में आरोपी फिरोज खान ने बदमाशों के साथ मिलकर एक साथ 6 पेट्रोल पंप पर लूट की थी।