Rajasthan ACB Raid: एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन, 20 लाख की रिश्वत केस में विधायक गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Rajasthan ACB Raid: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पहली बार किसी विधायक को गिरफ्तार किया है।;

Update:2025-05-04 16:36 IST
Jaykrishna PatelJaykrishna Patel
  • whatsapp icon

Rajasthan ACB Raid: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पहली बार किसी विधायक को गिरफ्तार किया है। भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि विधायक के कहने पर उनका गनमैन यह रकम लेने पहुंचा था। रिश्वत की राशि लेने के बाद गनमैन मौके से फरार हो गया, लेकिन एसीबी की मुस्तैद टीम ने उसे दबोच लिया। 

विधायक आवास पर छापेमारी जारी
बताया जा रहा विधानसभा में खनन विभाग से संबंधित उठाए गए सवालों को वापस लेने के लिए भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण ने 2.5 करोड़ की डिमांड की थी। इस रकम की पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये लिए जा रहे थे। एसीबी ने विधायक और उनके गनमैन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल विधायक आवास पर छापेमारी जारी है और पूरे मामले में नए खुलासे हो सकते हैं।

बागीदौरा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली थी जीत 
बता दें कि जयकृष्ण पटेल ने बागीदौरा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को भारी मतों से हराया था। यह सीट पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी और पटेल ने यहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
 

Similar News