पुलिस कमांडो के सिर पर लगी गोली: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में जैसलमेर आए थे, गोली हुई आर-पार; जोधपुर रेफर

Rajasthan News: जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में गोली आर-पार हो गई। घायल कमांडो को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। गोली कैसी लगी इसकी जांच की जा रही है।

Updated On 2024-06-12 20:13:00 IST
जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में गोली आर-पार हो गई।

Rajasthan News: जैसलमेर में पुलिस की ईआरटी टीम के कमांडो के सिर में गोली आर-पार हो गई। घायल कमांडो को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है। गोली कैसी लगी इसकी जांच की जा रही है।

यह घटना मंगलवार को जैसलमेर आते समय रास्ते में हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुधीर कुमार जवाहिर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। जानकारी के मुताबिक घायल जवान दिनेश कुमार पुत्र माला राम सांचौर जिले के रहने वाले हैं।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जैसलमेर से जोधपुर रवाना
मंगलवार को इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के 10 जवानों की टोली एक गाड़ी में जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी। जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर पहले ही जवान दिनेश कुमार के साथ ये घटना हो गई। घटना के बाद घायल जवान दिनेश कुमार को गंभीर हालत में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जैसलमेर से जोधपुर लाया गया। 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की सुरक्षा में लगी थी ड्यूटी
जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में घायल जवान को 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। वहीं जोधपुर जाते समय 2 यूनिट ब्लड एंबुलेंस में साथ लेकर गए हैं। बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर 13 जून को आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर जवान पहुंच रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई। फिलहाल यह घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। 

Similar News