फलोदी: दिवाली से पहले पटाखा दुकान में बड़ा धमाका, भीषण आग के बाद मची भगदड़, वीडियो वायरल

राजस्थान के फलोदी में मंगलवार (29 अक्टूबर) को पटाखा दुकान में आग लगते धमाका हो गया।बम के साथ ही रॉकेट जलकर उड़ने लगे। आग की लपटें देखकर भगदड़ मच गई।

Updated On 2024-10-29 16:36:00 IST
fire in firecracker shop

Phalodi Blast: राजस्थान के फलोदी में बड़ा धमाका हो गया। सोमवार (28 अक्टूबर) को पटाखा दुकान में आग लगते ही ब्लास्ट हो गया। बम के साथ रॉकेट जलकर उड़ने लगे। कुछ की सेकंड में आग भभक गई। आग की लपटें देखकर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग पर काबू पाया। घटना नागौर रोड की है। बताया जा रहा है कि आग में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई है। 

भागते समय युवक गिरकर घायल
जानकारी के मुताबिक, होटल सिटी पाइंट के पास अमीन घोसी (27) पुत्र जमालदीन निवासी फलोदी ने पटाखों की अस्थाई दुकान लगा रखी थी। सोमवार रात अचानक  पटाखों की अस्थाई दुकानों में आग भड़क गई। आग लगते ही धमाका हुआ। दुकान के बाहर बैठा नशीर भागने समय गिरकर घायल हो गया। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया।  

पुलिस ने दुकान मालिक को किया गिरफ्तार
फलोदी थाना पुलिस का कहना है कि किसी के सिगरेट जलाकर माचिस की तीली फेंकने से आग लगने का अंदेशा है।  पटाखा दुकान में आग लगने के बाद  रॉकेट इधर-उधर उछलते दिखाई दिए। आस-पास के लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया। पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि फलोदी में शहर में प्रशासन ने 54 लोगों को अस्थाई दुकानों के लिए लाइसेंस दिया है।

Similar News