JDA Lottery: पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी निकली, 270 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट

JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी सोमवार (24 फरवरी) को निकाली है।

Updated On 2025-02-24 18:29:00 IST
जयपुर विकास प्राधिकरण।

JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी सोमवार (24 फरवरी) को निकाली है। इस आवासीय योजना में कुल 270 प्लॉट हैं। अगर आप भी इस योजना में आवेदन किए थे तो यहां यूट्यूब के माध्यम से सीधे लॉटरी को लाइव देख सकते हैं।

Full View

बता दें, इससे पहले जेडीए की दो योजनाएं गोविंद विहार और अटल विहार योजना के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है। जिसमें गोविंद विहार आवासीय योजना 20 फरवरी और अटल विहार योजना के लिए लॉटरी 14 फरवरी को निकली थी। सोमवार (24 फरवरी) को जेडीए की तीसरी पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी निकली है।

फेसबुक पर भी देख सकेंगे
अगर आप पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी को जयपुर विकास प्राधिकरण के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर देखना चाह रहे हैं तो इस लिंक jda.urban.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें। 

Similar News