MLA रविंद्र सिंह भाटी 51 कन्याओं का करेंगे विवाह: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2 हॉस्टलों को 11-11 लाख की घोषणा

Rajasthan: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शादी समारोह में शराब और नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने 51 कन्याओं का विवाह और 2 हॉस्टलों को 11-11 लाख योगदान करने की बात कही है।

Updated On 2024-11-29 13:14:00 IST
रविंद्र सिंह भाटी (फाइल फोटो)

Rajasthan: राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने समाज के लोगों को संदेश देने के लिए नई पहल की है। उन्होंने एक मंच पर अपनी बात को रखते हुए कई घोषणाएं भी की। जिसकी हर जगह सराहना हो रही है। यहां पढ़ें रविंद्र सिंह भाटी की क्या है नई पहल। 

रविंद्र सिंह भाटी ने एक मंच से ऐलान किया कि शादी समारोह में शराब और नशे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा कई समाज को देखते हुए निर्णय लिया गया है। जिसमें सर्व समाज की 51 कन्याओं के सामूहिक कन्यादान का संकल्प, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मल्लीनाथ हॉस्टल और बाहड़राव हॉस्टल के लिए 11-11 लाख रुपए योगदान देने की घोषणा शामिल है।

ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावा, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई; जानें पूरा मामला?

पैसे का दुरुपयोग करने से बचें
मंच में अपने संबोधन के दौरान भाटी ने कहा कि अगर लक्ष्मी आप पर मेहरबान हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका दुरूपयोग किया जाए। आज का समय शिक्षा को मजबूत करने का है, इस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने शादी समारोह में शक्ति प्रदर्शन और शराब से दूर रहने की शुरुआत अपने घर से ही करूंगा ताकि कहीं पर कहने का हकदार बन सकूं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में सोना का भंडार: जल्द शुरू होगा खनन का कार्य, कंपनी ने जमा किए 100 करोड़ रुपए

मेरी सगी बहन नहीं है लेकिन कन्यादान करने का मन था
रविंद्र सिंह ने कहा कि मेरी सगी बहन नहीं हैं और मेरा मन था कि कन्यादान करूं। इसके लिए हम और हमारे परिवार में फैसला लिया है कि 51 बच्चियों का कन्यादान करेंगे। इसके अलावा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रावल मल्लीनाथ छात्रावास और श्री बाहड़राव छात्रावास के लिए 11-11 लाख रुपए योगदान दिए जाएंगे।

Similar News