LPG Gas Cylinder: राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर, लाखों परिवार को मिलेगा फायदा; ऐसे उठाएं लाभ

LPG Gas Cylinder: राजस्थान में लाखों परिवार को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। जानें पूरी प्रोसेस...

Updated On 2024-11-22 13:53:00 IST
राजस्थान में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

LPG Gas Cylinder: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एनएफएसए लाभान्वित परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की थी। लेकिन इसका लाभ सबको नहीं मिल पाया था। प्रदेशवासियों को इसका लाभ देने के लिए सभी राशन की दुकानों पर एलपीजी सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। जो 30 नवंबर तक चलेगा।

भजनलाल सरकार के इस फैसले से काफी परिवारों को लाभ मिलेगा। एलपीजी सब्सिडी योजना के अंतर्गत घरेलू गैस का सिलेंडर अब 450 रुपए में मिलेगा। जिसके सीडिंग की प्रोसेस भी चालू कर दी गई है। 30 नवंबर से पहले लाभान्वित परिवारों को इसमें जोड़ा जाएगा। जिसमें कई लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, JDA के इस प्लान से मिलेगा फायदा 

महिलाओं के संबल देने के लिए दी जा रही सब्सिडी
बता दें, प्रदेश में पहले से ही रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए 450 रुपए में घरेलू गैस दी जा रही है। जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। लेकिन कुछ ऐसे परिवार हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

बजट सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने की थी घोषणा
बजट सत्र के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की थी कि अब इस योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। जिसमें राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को शामिल किया जाएगा। यानी सभी एनएफएसए लाभान्वितों 450 रुपए में घरेलू गैस मिलेगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के पीएम श्री स्कूलों में आवेदन शुरू: प्री-प्राइमरी क्लास में भी ले सकेंगे एडमीशन; 29 नवंबर को निकलेगी लॉटरी

नेटवर्क की समस्या झेल रहे राशन डीलर्स
प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त 27 हजार राशन डीलर्स को नई पोस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इस मशीन में राशन डीलर्स को सिग्नल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस महीने से बगैर एलपीजी सीडिंग गेहूं वितरण भी नहीं किया जाएगा। इसको लेकर लाभार्थी काफी परेशान हैं। जिसकी वजह से राशन दुकानों पर काफी भीड़ जमा रहती है।

Similar News