Kota Suicide Case: कोटा में एक और NEET स्टूडेंट फंदे पर झूला, मौत; 20 दिन पहले ही बिहार से तैयारी करने आया था
Kota Suicide Case: कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को एक और नीट स्टूडेंट का फंदे से लटका हुआ शव मिला।
Kota Suicide Case: कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को एक और नीट स्टूडेंट का फंदे से लटका हुआ शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। हालांकि छात्र के पिता का कहना है कि बॉडी बिना पोस्टमार्टम के लाना, वरना मैं मर जाऊंगा।
यह घटना सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे की है। जहां जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में परीक्षा से 5 दिन पहले कटिहार (बिहार) जिले का रहने वाला स्टूडेंट पीजी के कमरे में फंदे से लटका मिला। जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि स्टूडेंट की पहचान तमीम इकबाल (16) के रूप में हुई है। जो करीब 20 दिन पहले ही कोटा में नीट की तैयारी करने आया था।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में साइबर अटैक: पाक ने की ‘नापाक’ हरकत, शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक
पीजी में रहकर पढ़ाई करता था इकबाल
छात्र कोटा के तलवंडी इलाके की एक पीजी में रह रहा था। एक पीजी के कमरे में दो स्टूडेंट रहते थे। रात के दौरान इकबाल ने दरवाजा नहीं खोला तो दूसरे स्टूडेंट ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि इकबाल पंखे के फंदे से लटका हुआ है। हालांकि सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।
कोटा में लगातार बढ़ रहे सुसाइड के मामले
स्टूडेंट के चाचा आसिफ ने बताया कि इकबाल 11th क्लास का स्टूडेंट था। जिसका एडमीशन बिहार के दातिया गांव में करवाया था। लेकिन बाद में नीट की तैयारी करने कोटा चला गया। 28 अप्रैल को पुलिस से उसके सुसाइड की सूचना मिली। मन बहुत दुखी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें, कोटा में लगातार छात्रों के सुसाइड के मामले बढ़े हैं। अप्रैल महीने में ही 4 लोगों ने आत्महत्या कर जान दे दी। साल 2025 में कोटा में अब तक 13 स्टूडेंट जान गंवा चुके हैं।