Karanpur assembly Election: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह चुनाव हारे, कांग्रेस के रुपिंदर सिंह जीते
Karanpur assembly Election Result update:: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी और भजनलाल शर्मा सरकार के कृषि विपण मंत्री सुरेंद्रपाल पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्रर ने उन्हें 12 हजार से अधिक मतों से हराया है। सुरेंद्रपाल राजस्थान सरकार में कृषि विपणन मंत्री थे।
Karanpur assembly Election Result update:: राजस्थान के कृषि विपणन मंत्री मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव हर गए। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्रर ने उन्हें 12 हजार से अधिक मतों से हराया है। सुरेंद्रपाल लगातार दूसरी बार चुनाव हारे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्रपाल को कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर कुन्रर के पिता ने चुनाव हराया था।
#पर्ची_सरकार एक महीने में जनता का विश्वास खो चुकी है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 8, 2024
भाजपा के थोपे हुए नेता और मंत्री जनता को स्वीकार नहीं।
फैसले जनता की भावना से हो... दिल्ली की "पर्ची" से नहीं !#श्रीकरणपुर pic.twitter.com/OInohsdqUW
भाजपा की नई “पर्ची सरकार” इधर कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलती रही,
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 8, 2024
उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया #श्रीकरणपुर
डोटासरा ने कसा तंज
करणपुर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री सुरेंद्रपाल की हार पर पहली प्रतिक्रिया पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा की ओर से आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा भाजपा की नई पर्ची सरकार कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलती रही, उधर जनता ने इनका मंत्री ही बदल दिया
श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2024
श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता…