JDA Housing Scheme: गोविंद विहार स्कीम घर के लिए बना सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट, 50 गुना से ज्यादा भरे गए फॉर्म

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की दो आवासीय योजना में सबसे ज्यादा घर के लिए रिंग रोड के प्रोजेक्ट लोगों की पसंद बन रहा है। इसमें गोविंद विहार स्कीम प्रोजेक्ट बसाया जा रहा है।

Updated On 2025-01-05 13:48:00 IST
जयपुर विकास प्राधिकरण।

JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने दो आवासीय योजना लॉन्च कर आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें सबसे ज्यादा घर के लिए रिंग रोड के प्रोजेक्ट लोगों की पसंद बन रहा है। गोविंद विहार कालोनी के लिए प्रतिदिन 1130 के लगभग आवेदन आ रहे हैं। जो अब तक कुल भूखंड की तुलना में 50 गुना से ज्यादा है। वहीं अटल विहार के लिए भी प्रतिदिन औसतन 775 आवेदन आ रहे हैं। 

जेडीए के अनुसार गोविंद विहार योजना जोन-10 गोविंदपुरा रोपाड़ा (रिंग रोड के नजदीक) के लिए 25 दिसंबर से आवेदन शुरू हैं, जिसमें 2 जनवरी तक 10 हजार से ज्यादा आवेदन किए जा चुके हैं। जिसमें जेडीए ने  ईडब्ल्यूएस के लिए 34, एलआईजी के लिए 55, एमआईजी 'बी' के लिए 48 और एचआईजी के लिए 65 प्लॉट आरक्षित किए हैं। इस योजना में कुल 202 प्लॉट हैं।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने जारी किया आवेदन फॉर्म, यहां जानें फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां

50 गुना आ चुके आवेदन
गोविंद विहार योजना के लिए अब तक 50 गुना से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। गोविंद विहार के लिए प्लॉट खातीपुरा स्टेशन से 4 किमी. की दूरी पर है। साथ ही रिंग रोड होने की वजह से यह प्रोजेक्ट सभी की पसंद बना हुआ है। इसके अलावा इस योजना की कुछ ही दूरी पर हेरिटेज सिटी भी बसाई जा रही है। इस योजना के लिए जेडीए ने 18 हजार रुपए आरक्षित दर तय की है।

अटल विहार के लिए आवेदन शुरू
जेडीए ने गोविंद विहार के अलावा अटल विहार के लिए भी 18 दिसंबर से आवेदन शुरू किया है। जो 17 जनवरी तक चलेगा। इस योजना के लिए प्रोजेक्ट कालवाड़-जोबनेर रोड पर सुशांत सिटी के पास तैयार किया जा रहा है। इस योजना के लिए भी 12 जनवरी 2025 तक 12 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जो भूखंड का 40 गुना से ज्यादा है। इस योजना के लिए 284 भूखंड हैं। जो ईडब्ल्यूएस के लिए 43, एलआईजी के लिए 99, एमआईजी 'अ'  के लिए 11, एमआईजी 'बी' के लिए 96 और एचआईजी के लिए 35 भूखंड आरक्षित किया गया है। 

ये भी पढ़ें: नए साल में जेडीए की धमाकेदार स्कीम का उठाएं लाभ, इन परिवारों को मिल रही विशेष छूट, ऐसे करें अप्लाई

लॉटरी के माध्यम से मिलेगा लाभ
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 1 हजार रुपए आवेदन शुल्क के साथ जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका लाभ लॉटरी के माध्यम से मिलेगा।

Similar News