जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद: शटर तोड़कर 2 करोड़ के एप्पल के फोन-गैजेट्स किए पार, घटना सीसीटीवी में कैद

Rajasthan: जयपुर में चोरों ने एक दुकान से 2 करोड़ रुपए के एप्पल के फोन और गैजेट्स पार कर दिए।

Updated On 2024-11-06 14:25:00 IST
जयपुर में 2 करोड़ की चोरी।

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बुधवार की सुबह चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़तर करीब 2 करोड़ रुपए के एप्पल के आईफोन समेत गैजेट्स चोरी कर लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।

यह घटना जयपुर जवाहर नगर थाना इलाके की है। जहां सुबह करीब 4 बजे बाइक पर 3 की संख्या पर आए बदमाशों ने मात्र 20 मिनट में करोड़ों रुपए के सामान चोरी कर लिए। सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का टूटा ताला देखा तो इसकी जानकारी दुकान के मालिक रविंद्र सिंह को दी। दुकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है। हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें चोर बड़ी निडरता के साथ दुकान का सामान चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

3 बदमाशों ने की बारदात
दुकान मालिक रविंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 3:30 बजे हमारी दुकान पर 3 बदमाश घुसे। इस दौरान दो चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। चोरों ने केवल 20 मिनट के अंदर ही दुकान में रखे 272 एप्पल के गैजेट्स बैग में भरकर भाग गए। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें: एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग: जांच में जुटे अधिकारी

पुलिस जांच में जुटी
एसीपी शिवकुमार ने बताया कि दुकान मालिक ने चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई है। दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। सभी थानों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। कई टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Similar News