जयपुर में दर्दनाक हत्या: टेलर ने समय पर नहीं सिले कपड़े, नाबालिग ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक घटना हो गई। शुक्रवार (31 जनवरी) को कपड़े समय पर सिलकर नहीं देने पर नाबालिग ने टेलर की हत्या कर दी।

Updated On 2025-01-31 13:44:00 IST
Jaipur Crime News

Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक घटना हो गई। शुक्रवार (31 जनवरी) को कपड़े समय पर सिलकर नहीं देने पर 14 साल के लड़के ने खौफनाक कदम उठाया। नाबालिग ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग टेलकर की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। नाबालिग को गिरफ्तार किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना चौमूं पक्का बंधा चौराहा स्थित देव हॉस्पिटल के पास की है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।  

चार दिन पहले सिलने के लिए दिए थे कपड़े 
चौमूं थाना पुलिस के मुताबिक, सूरजमल प्रजापत (60) कपड़े सिलने का काम करते थे। देव हॉस्पिटल के पास सूरजमल की दुकान थी। 4 दिन पहले चौमूं इलाके में रहने वाले नाबालिक ने सूरजमल को कपड़े सिलवाने के लिए दिए ​थे। शुक्रवार को नाबालिग दुकान पर कपड़े लेने आया था। सूरजमल नाबालिग से कहा कि दोपहर बाद कपड़े उठा ले जाना। नाबालिग इस पर भड़क गया। कपड़े समय सिलकर तैयार न होने से गुस्साए नाबालिग ने बुजुर्ग टेलर पर हमला कर दिया। दुकान के बाहर रखे लाठी-ड़डों से पीट-पीटकर टेलर की हत्या कार दी।

इसे भी पढ़ें: MP में बेखौफ माफिया: भिंड में आधी रात कलेक्टर पर पथराव; सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ा

पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त किया। आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि 14 साल का नाबालिग उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के महाराजगंज का रहने वाला है। नाबालिग तीन-चार साल से माता-पिता के साथ चौमूं इलाके में रहता है। माता-पिता मजदूरी करते हैं।  

Similar News