Jaipur Metro: जयपुर में जल्द दौड़ेगी 100KM के एरिया में मेट्रो, ट्रैफिक दबाव होगा कम; समय भी बचेगी

जयपुर मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 100 किलोमीटर तक मेट्रो नेटवर्क विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। वर्तमान में मेट्रो सिर्फ मानसरोवर से बड़ी चौपड़ (12.03 किमी) तक ही सीमित है।

Updated On 2025-02-27 16:54:00 IST
जयपुर में मेट्रो के विस्तार के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है।

Jaipur Metro: जयपुर में मेट्रो के विस्तार के लिए काफी तेजी से काम किया जा रहा है। बजट में भी मेट्रो के विस्तार को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि फेज-2 का कार्य जल्द शुरू होगा। वहीं फेज-3 के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने की भी घोषणा की गई है।

जयपुर मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 100 किलोमीटर तक मेट्रो नेटवर्क विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। वर्तमान में मेट्रो सिर्फ मानसरोवर से बड़ी चौपड़ (12.03 किमी) तक ही सीमित है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। दिनों-दिन ट्रैफिक दबाव बढ़ता ही जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: जयपुर में 8 नई आवासीय योजना लॉन्च की तैयारी, 4 स्कीम में होंगे 1200 से ज्यादा प्लॉट; जानें कहां प्रस्तावित

मेट्रो के विस्तार से शहर की परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। इससे न केवल सड़क पर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि पुराने और नए शहर के बीच की दूरी भी कम होगी। आने वाले कुछ सालों में मेट्रो के विस्तार की वजह से जयपर में संगठित और सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम मिलेगा।

मेट्रो का मौजूदा नेटवर्क
जयपुर में वर्तमान में फेज-1 ए (मानसरोवर से चांदपोल) 9.63 किमी तक है। वहीं  फेज-1बी (चांदपोल से बड़ी चौपड़) 2.4 किमी तक ही सीमित है। इसके अलावा निर्माणाधीन रूट फेज-1सी (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर) 2.85 किमी. तक यानी कुल 12.03 किमीं तक ही मेट्रो का परिचालन किया जा रहा है।

इन प्रोजेक्ट पर चल रहा विचार
जयपुर मेट्रो के सीएमडी वैभग गालरिया ने बताया कि जगतपुरा के लिए महल रोड, खोह नागोरियान, खातीपुरा रेलवे स्टेशन जैसे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। साथ ही वैशाली नगर के लिए भी सी-जोन बायपास (200 फीट बायपास) पर विचार चल रहा है। इस निर्णय से जयपुर की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।

भविष्य की योजनाएं
मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार फेज-2 में सीतापुरा से अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर होते हुए टोड़ी मोड़ तक (करीब 40 किमी.) तक। इस रूट को सीतापुरा से चाकसू और टोड़ी मोड़ से चौमूं तक भी बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।। जबकि फेज-3 के तहत जगतपुरा से वैशाली नगर (करीब 25.30 किमी.) तक मेट्रो का विस्तार किया जा सकेगा।

Similar News