Kanota Bandh: जयपुर के कानोता बांध में 5 लोगों के डूबने की खबर, सिविल डिफेंस टीम रवाना

Kanota Bandh: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता बांध से 5 लोगों के डूबने की खबर आ रही है। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस टीम कलेक्ट्रेट से रवाना हो गई है।

Updated On 2024-08-11 20:38:00 IST
धौलपुर में पोखर में डूबने से 3 नाबालिगों की गई जान।

Kanota Bandh: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता बांध से 5 लोगों के डूबने की खबर आ रही है। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस टीम कलेक्ट्रेट से रवाना हो गई है। कानोता थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बता दें, बांध में 23 साल बाद दूसरी बार 5 दिन से चादर चल रही थी।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांध की भराव क्षमता 17 फीट है, लगातार बारिश की वजह से ओवरफ्लो हो रहा था। इस दौरान भारी संख्या में लोग बांध पर चल रही चादर को देखने के लिए पहुंचे थे। कुछ लोग यहां पर रील बनाने लगे। उसी में से 5 लोगों का ग्रुप मोबाइल फोन में रील बनाने के चक्कर में अचानक पैर फिसल गया और पांचों लोग तेज बहाव में बह गए। 

लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बता दें, प्रशासन ने लोगों को पहले से ही बांध के किनारे न जाने और सावधानी बरतने की सलाह दी थी, लेकिन बेपरवाह लोग नहीं मानें, जिसकी वजह से हादसा हो गया।

Similar News