राजस्थान में भीषण हादसा: जयपुर-दौसा हाईवे पर ट्रेलर से भिड़ी कार, पति-पत्नी, बेटे-बहू समेत 5 की मौत; लखनऊ से जा रहे थे खाटू श्याम

Jaipur Car Accident: राजस्थान में रविवार (13 अप्रैल) सुबह जयपुर के गया। मनोहरपुर दौसा हाईवे-148 पर तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकरा गई। 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

Updated On 2025-04-13 16:08:00 IST
Jaipur Car Accident

Jaipur Car Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार (13 अप्रैल) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे-148 पर श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में महिला और बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वह खांटू श्याम के दर्शन को जा रहे थे।  

कार की चेचिस काटकर निकाले शव 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतकों के शव कार में फंस गए थे, उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर से बॉडी काटनी पड़ी।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान 
पुलिस ने मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और 6 माह की पोती के रूप में की है। सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। सभी लोग खांटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे। 

ओवरटेक की कोशिश में हुआ एक्सीडेंट
रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया, एक्सीडेंट ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम खुलवाने के बाद मृतकों की शिनाख्त कराने में जुटी है।

Similar News