Jail Prahari Answer Key: जेल प्रहरी की आंसर-की इस दिन होगी जारी, 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी कर रहे इंतजार

Rajasthan Jail Prahari Answer Key: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को बड़ी जानकारी दी है।

Updated On 2025-05-06 13:47:00 IST
Rajasthan Staff Selection Board

Rajasthan Jail Prahari Answer Key: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा को बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जेल प्रहरी की आंसर-की (Answer Key) 8 या 9 मई को जारी किया जाएगा।

राजस्थान के अभ्यर्थी काफी लंबे समय से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर-कुंजी को लेकर इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अब उनके इंतजार पर बिराम लग गया। क्योंकि बोर्ड ने अध्यक्ष ने 8 या 9 मई को जारी करने की घोषणा कर दी है। बता दें, इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

803 पदों के लिए निकाली गई थी भर्ती
जेल प्रहरी की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। प्रदेश के 38 जिलों में परीक्षा सेंटर बनाए गए थे। भर्ती परीक्षा के लिए 8,20,942 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में सिर्फ 74.33 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई। यानी की कुल 6,10,168 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा 803 पदों के लिए आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें: बिहार में 4500 स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

8 या 9 मई को जारी होने की संभावना
इसके साथ ही बोर्ड ने जानकारी कि जेल प्रहरी परीक्षा के अलावा JEN और माइनिंग विभाग सहित अन्य परीक्षाओं की भी उत्तर कुंजी 8 या 9 मई तक जारी होने की संभावना है। उत्तर कुंजी अभ्यर्थी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Similar News