बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम बच्ची: एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में एक ढाई साल की मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई।

Updated On 2024-09-18 18:58:00 IST
दौसा जिले में बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची।

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में एक ढाई साल की मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने में जुटी हैं।

बच्ची के गड्‌ढे में करीब 35 फीट नीचे फंसने की आशंका है। मौके पर 3 जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बच्ची खेलने के लिए निकली थी। लेकिन वहां पर बोरवेल की कोई सुरक्षा न होने की वजह से वह बोरवेल में जा गिरी। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित है।

ये भी पढ़ें: कोटा में 12वीं मंजिल से कूदी छात्रा: मौत, डॉक्टर पिता के साथ मौसी के घर घूमने गई थी बेटी

बचाव कार्य जारी
बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास जारी है। बोरवेल के समानांतर जेसीबी की मदद से एक और गड्ढा खोदा जा रहा है, ताकि बच्ची तक आसानी से पहुंचा जा सके। इस दौरान मौके पर सूचना पाकर एसडीएम, तहसीलदार, नायक तहसीलदार के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।

Similar News