जयपुर में आयकर विभाग की रेड: टेंट कारोबारी और इवेंट कंपनी के 24 ठिकानों पर छापेमारी, कार्रवाई जारी

Rajasthan: जयपुर शहर में गुरुवार, 19 दिसंबर की सुबह बड़े टेंट कारोबारी और इवेंट से जुड़ी कंपनीयों में इनकम टैक्स की टीमों ने 24 ठिकानों पर रेड मारी है।

Updated On 2024-12-19 16:22:00 IST
Income Tax New Facility

Rajasthan: जयपुर शहर में गुरुवार, 19 दिसंबर की सुबह बड़े टेंट कारोबारी और इवेंट से जुड़ी कंपनीयों में इनकम टैक्स की टीमों ने रेड मारी है। टीम ने एक साथ करीब 24 ठिकानों में दबिश दी है। जिन व्यापारियों के यहां रेड मारी गई है। उनमें ज्यादातर शादियों से जुड़े इवेंट करवाते हैं। फिलहाल जयपुर के मालवीय नगर, राजा पार्क, आदर्श नगर, झोटवाड़ा, वीकेआई, बनीपार्क और विद्याधर नगर में कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सुबह करीब 7 बजे व्यापारियों के घर पहुंची। वहां पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड आयकर अधिकारी खंगाल रहे हैं। इसके अलावा घर, ऑफिस और गोदाम में भी सर्चिंग जारी है। इनकम टैक्स की इस टीम में करीब 200 अधिकारी-कर्मचारी और 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं। जो करीब 100 गाड़ियों से अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: जयपुर में घर का सपना होगा पूरा, जेडीए ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं; आवेदन शुरू

ऑफलाइन पैसा लेने की बात आ रही सामने
जानकारी के अनुसार जयपुर शहर के तालुका टेंट, भावना चारण, गुंजन सिंघल, जय ओबराय कैटर्स, आनंद खंडेलवाल, प्रितेश शर्मा और अल्ट्रा वेडिंग इवेंट से जुड़े ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। इसमें से कई व्यापारियों पर ग्राहकों से ऑफलाइन पैसा लेने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

कार्रवाई जारी
बता दें, जिन कारोबारियों के यहां टीम ने रेड मारी है। वह वीवीआईपी शादी कराने और डेकोरेशन का काम कराने वाला ग्रुप है। इनके बारे में इनकम टैक्स विभाग को पहले से कई बार अनियमितताओं की जानकारी मिल चुकी है। जिसके बाद गुरुवार की सुबह टीम ने रेड डाल दी। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Similar News