Housing Board New Scheme: राजस्थान के 5 शहरों में लॉन्च होगी आवासीय योजना, हाउसिंग बोर्ड ने शुरू की तैयारी 

Housing Board New Scheme: राजस्थान में आवासन मंडल प्रदेश के 5 शहरों में नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करेगा।

Updated On 2025-04-07 17:22:00 IST
हाउसिंग बोर्ड राजस्थान।

Housing Board New Scheme: राजस्थान में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 5 शहरों में नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करेगा। इस योजना में फ्लैट्स और घर दोनों के विकल्प मिलेंगे। आवासन मंडल अभी प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ के जिलों में योजनाओं का विस्तार करेगा।

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा के अनुसार राज्य सरकार ने अपने बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी। जिसके अनुसार 2025-26 की क्रियान्विति अप्रैल और मई महीने में शुरू की जाएगी। जिसमें विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन योजनाओं के तहत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास सभी श्रेणी के लोगों के लिए उपलब्ध होगा। जिसमें ईडब्लूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 9 फ्लाईओवर की मंजूरी, ट्रैफिक दबाव होगा कम; समय भी बचेगी

इन क्षेत्रों में जल्द मिलेगी सुविधा
इसके साथ ही आवासीय योजनाएं अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी जल्द शुरू करने की तैयारी है। जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहांपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी चल रही है।

मिलेगी आधुनिक सुविधा
यह योजना विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए हाउसिंग बोर्ड लॉन्च कर रहा है। जो आवास का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी। इस योजना के तहत बने आवासों में आधुनिक सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, पार्किंग और जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी किए गए हैं।

Similar News