अजमेर में भीषण सड़क हादसा: दो ट्रेलरों की टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान में किशनगढ़-नसीराबाद पुलिया के पास बुधवार (29 जनवरी) की दोपहर दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत के बाद आग लग गई।

Updated On 2025-01-29 17:33:00 IST
किशनगढ़ में सड़क हादसे के दौरान दो ट्रेलरों में लगी आग।

Rajasthan Accident: राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़-नसीराबाद पुलिया के पास बुधवार (29 जनवरी) की दोपहर दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई। आग की वजह से दो व्यक्ति जिंदा जल गए। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। पुलिस प्रशासन और बचाव दल भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। शुरुआती जानकारी के अनुसार दो लोग जिंदा जल गए थे लेकिन बाद में सिर्फ एक ड्राइवर के जिंदा जलने की मौत की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में एक और जानलेवा वायरस ने दी दस्तक: 3 मरीज जयपुर में मिले, वायरस के प्रभाव से बदल जाती है आवाज

पुलिस की टीम जांच में जुटी
यह हादसा कैसे हुआ, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है। यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सके। दोनों ट्रेलरों को भी सड़क से हटाने की तैयारी की जा रही है।

Similar News