जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बस ने कार को मारी टक्कर, 8 की मौत; कई घायल

Jaipur Accident: जयपुर में बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं।

Updated On 2025-02-06 17:13:00 IST
सड़क हादसा

Jaipur Accident: जयपुर में बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा का है।

जानकारी के अनुसार बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर जा रही थी। दोनों वाहन एक-दूसरे के सामने से आ रहे थे। इसी दौरान अचानक से बस का टायर फट गया। टायर फटने से बस बेकाबू होकर डिबाइडर से टकरा गई और सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: जेडीए में आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम मौका, अब तक इतने लोगों ने किया आवेदन

7 मृतकों की हुई पहचान
एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। जिसकी पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, किशन पुत्र श्रीजानकी लाल, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, रविकांत पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा), बाबू रेगर पुत्र मदनलाल और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई है। वहीं अभी तक एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस अधिकारी जांच में जुटे
कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी से महाकुंभ प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

Similar News