Rajasthan News: हनुमानगढ़ में नहर में गिरी कार, पिता-पुत्र और पोते की मौत; रील बनाते समय हुआ हादसा

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार की सुबह रील बनाते समय एख कार नहर में गिर गई। जिसमें पिता-पुत्र के साथ ही पोते की मौत हो गई।

Updated On 2024-08-12 16:58:00 IST
हनुमानगढ़ में नहर में गिरी कार।

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार की सुबह रील बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पिता-पुत्र के साथ ही पोते की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाया है।

प्रदेश के अंदर लगातार बारिश की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार को बारिश की वजह से करीब 30 लोगों की जान चली गई थी। वहीं सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक कार तलवाड़ा झील मार्ग पर इंदिरा गांधी नहर के पुल से नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक कार सवार रील बना रहे थे, तभी अचानक से कार नहर में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

कार सहित शव को बाहर निकाला
बता दें, काफी मशक्कत के बाद इंदिरा गांधी नहर के पुल से नीचे से गिरी कार को निकाला गया है। जिसमें करीब चार घंटे का समय लगा। इसके साथ ही तीनों के शव भी बरामद किए गए हैं। जिसे पुलिस ने सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। मृतकों की पहचान राठीखेड़ा निवासी मरबूब आलम (60), सानिब हुसैन(19) और हसनैन(5) के रूप में हुई है।

Similar News