54 साल पुराने जमीनी विवाद में चौथी हत्या: पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर मिलने के लिए बुलाया और मार दी गोली

Rajasthan News: जोधपुर में मंगलवार को एक 19 साल के युवक की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह विवाद 54 साल पुराना बताया जा रहा है।

Updated On 2024-10-09 13:18:00 IST
सवाई माधोपुर में में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर सनसनी फैला दी।

Rajasthan News: जोधपुर में मंगलवार को एक 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशो ने युवक की हत्या के लिए काफी दिनों से प्लानिंग कर रखी थी। मंगलवार को मिलने की बात पर बुलाकर गोली मार दी। परिजनों ने जितेंद्र लेगा, पप्पाराम व नेमाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। यह घटना बासनी थाना इलाके के सांगरिया फाटा की है।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सुभाष की हत्या करने के लिए बड़ी प्लानिंग रची। पहले उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती की उसके बाद पैसों के लेनदेन के लिए एक जगह पर बुलाया। सुभाष जैसे ही उनके बताए जगह पर पहुंचा तो बदमाशों ने गोली मार दी। परिजनों के बताए अनुसार यह मामला जमीनी विवाद का है और करीब 54 साल पुराना है। जिसकी वजह से दो परिवारों को गांव भी छोड़ना पड़ा।

ये भी पढ़ें: SP का मोबाइल ट्रेस करने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड: पुलिस मुख्यालय में भी हुई शिकायत; जांच शुरू

54 साल में हो चुकी हैं 4 हत्याएं
इस जमीनी विवाद में 54 साल में 4 हत्याएं हो चुकी हैं। मामले को लेकर मृतक के चाचा चैनाराम ने बताया कि अनिल लेगा की जनवरी 2024 में हत्या हो गई थी। इस मामले में सुभाष को आरोपी बनाया गया था, जो 5 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया।

पैसे की बात कहकर बुलाया और मार दी गोली
सुभाष की जमानत के बाद से ही बदमाश लगातार उस पर नजर बनाए हुए थे। चाचा ने बताया कि बदमाश इंस्टाग्राम पर सुभाष को मैसेज भेजकर जेल में किसी परिचित को पैसे भिजवाने के बोलते थे। सुभाष बदमाशों की चाल को समझ नहीं पाया और हां कर दी। इसके बाद बदमाशों ने मंगलवार को पैसे लेने की बात कहकर बुलाया और गोली मार दी। पुलिस जांच में सामने आया कि सुपारी देकर सुभाष की हत्या करवाई गई है।

Similar News