राजस्थान में एक और फोरलेन हाईवे का तोहफा: बढ़ते ट्रैफिक दवाब को देखते हुए केंद्र सरकार ने लिया फैसला, जाम से मिलेगा छुटकारा

Rajasthan: सर्वे रिपोर्ट, आमजन की आवश्यकता व जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास मार्ग (लंबाई 65 किलोमीटर) फोरलेन बनाने का फैसला लिया गया है।

Updated On 2025-02-13 14:31:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rajasthan: राजस्थान को केंद्र सरकार ने एक और फोरलेन हाईवे का तोहफा दिया है। सरकार ने यह फैसला बढ़ते ट्रैफिक दवाब को देखते हुए लिया है। अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 पर काफी समय से जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। जिसकी वजह से इसका विस्तार किया जा रहा है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सड़क कम चौड़ी होने की वजह से लंबे समय से जाम लग रहा था। ट्रैफिक के सर्वे में पाया कि यह सड़क वर्तमान में चल रहे ट्रैफिक का दबाव नहीं झेल सकती। इसलिए यहां अब दो लाइन से फोरलेन की नए बजट में डीपीआर बनाने की तैयारी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने गेहूं खरीदी और खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई, यहां जानें कौन एजेंसी कितना खरीदेगी

जाम से मिलेगी मुक्ति
इसके लिए राजमार्ग मंत्रालय ने पहल की है। सर्वे रिपोर्ट, आमजन की आवश्यकता व जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास मार्ग (लंबाई 65 किलोमीटर) फोरलेन बनाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। 

65 किमी. लंबा है हाईवे
बता दें, अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 वर्तमान में केवल 2 लेन है। 65 किमी लंबे इस हाईवे का सफर घंटो में पूरा होता था। बढ़ते हुए ट्रैफिक की वजह से यहां काफी दुर्घटना भी होती थी। हाईवे की जानकारी मिलते ही ग्रामीमों में खुशी की लहर है।

Similar News