अजमेर में भीषण आग: 100 से ज्यादा दुकानों को कराया बंद, दमकल की 30 गाड़ियां बुझाने में जुटी, कई सिलेंडर भी फटे

Rajasthan News: अजमेर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गई हैं।

Updated On 2024-04-12 13:43:00 IST
अजमेर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।

Rajasthan News: अजमेर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गई हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्कित बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में नीचे AC में गैस भरने का काम किया जाता है। जिसके लिए काफी संख्या में सिलेंडर रखे जाते हैं। आग लगने के कारण गोदाम में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट होकर बाहर आ गए। इस दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल  निर्मित हो गया। जिसके बाद से लगातार सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं।

दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। हालांकि पुलिस ने तुरंत बिल्डिंग के आसपास की करीब 100 से ज्यादा दुकानों को बंद करवा दिया है। जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो। बिजली सप्लाई भी बंद करा दिया गया है। आग लगने से बिल्डिंग की दीवारों में दरार भी आ गई है।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया
मौके पर पहुंचे एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि बिल्डिंग पूरी से बंद है। इसमें AC रिपेयर और कपड़े की दुकानें भी हैं। आग पर काबू पाने के लिए सिविल डिफेंस की टीम जुटी हुई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 

तीन मंजिला बिल्डिंग में हैं 100 दुकान
जिस बिल्डिंग में आग लगी है। वह तीन मंजिला है। जिसमें दवाइयों का बाजार है। इस बिल्डिंग में करीब 100 से अधिक दुकानें हैं। जानकारी के मुताबिक गोदाम के बाहर लगा AC दो दिन से चालू था। जिसमें अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ जिसकी चिंगारी अंदर गोदाम तक पहुंच गई और आग लग गई।
 

Similar News