Good News: किसानों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Good News: राजस्थान सरकार ने सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सहकारिता विभाग प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के जरिए बिना ब्याज के लोन बांटने की कवायद शुरू की है।

Updated On 2025-03-27 17:16:00 IST
फसलों की देखभाल करता हुआ किसान।

Good News: राजस्थान सरकार ने सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सहकारिता विभाग प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के जरिए बिना ब्याज के लोन बांटने की कवायद शुरू की है। जिसके अनुसार प्रदेश के अंदर करीब 30 लाख किसानों को लोन बांटा जाएगा। अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो जल्द आवेदन करें।

सहकारिता विभाग ने खरीफ सीजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग फसली लोन के साथ ही जिलेवार सहकारी बैंक की ओर से नए सदस्य बनाएगा। अप्रैल माह में सरकार और विभाग की गाइडलाइन मिलते ही लोन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: सीएम भजनलाल ने 30 हजार बेटियों के खाते में ट्रांसफर किए 2500 रुपए, 1 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव

लोन की ब्याज सरकार वहन करेगी
किसानों को बांटे जाने वाले लोन की ब्याज में 4 प्रतिशत राज्य सरकार और 3 प्रतिशत केंद्र सरकार बहन करेगी। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सहकारी बैंक बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम सेवा सहकारी समिति भी बनाई गई है। इसमें आवेदन करने के लिए किसान को खेत की जमाबंदी, बैंक पासबुक व जनाधार कार्ड जमा करना होगा। आवेदन करने के बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से लोन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुराना लोन चुकाना अनिवार्य
आमतौर पर रबी सीजन की तुलना में खरीफ सीजन में खेती करने वाले किसान ज्यादा होते हैं। क्योंकि खरीफ सीजन में असिंचित क्षेत्र में भी बुवाई की जाती है। अब किसानो को बिना ब्याज के लोन मिलेगा तो किसान दोनों सीजन में बिना किसी बाधा के खेती कर सकेंगे। नया लोन पाने के लिए पुराना लोन बकाया नहीं होना चाहिए। अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

Similar News