राजस्थान में साइबर अटैक:  पाक ने की ‘नापाक’ हरकत, शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक

Cyber ​​attack in Rajasthan: राजस्थान सरकार की तीन वेबसाइटों को पाकिस्तानी हैकर्स ने निशाना बनाते हुए भारत विरोधी संदेश लिख दिए। फिलहाल रिकवरी ऑपरेशन किया जा रहा है।

Updated On 2025-04-29 14:09:00 IST
राजस्थान में साइबर अटैक

Cyber ​​attack in Rajasthan: राजस्थान सरकार की तीन वेबसाइटों को पाकिस्तानी हैकर्स ने निशाना बनाते हुए भारत विरोधी संदेश लिख दिए। जिसके बाद हड़कंप मच गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना को संज्ञान में लेते हुए विभाग की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को सक्रिय कर दिया। इसके बाद विभाग की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को सक्रिय कर दिया गया है। फिलहाल रिकवरी ऑपरेशन किया जा रहा है।

बता दें, पाकिस्तानी साइबर अपराधियों ने प्रदेश की कई सरकारी वेबसाइटों को निशाना बनाया है। अब उन्होंने शिक्षा विभाग के आधिकारिक पोर्टल को हैक कर लिया है। हालांकि सूचना मिलते ही साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती; जानें पूरी प्रोसेस

डेटा लीक की पुष्टि नहीं हुई
सरकार के जिम्मेदार अधिकारी हैकिंग समूह की पहचान करने और किसी भी संभावित डाटा उल्लंघन का आकलन करने के लिए जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी भी संवेदनशील डेटा लीक की पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना सोमवार को हुए एक ऐसे ही साइबर हमले के बाद हुई।

सोमवार को भी दो हैकर्स ने वेबसाइटों पर हमला किया था
सोमवार को हैकरों ने स्थानीय स्वशासन विभाग (डीएलबी) और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की वेबसाइटों पर हमला किया था। इस दौरान वेबसाइटों पर पाकिस्तान समर्थक प्रचार सामग्री लगा दी थी। फिलहाल दोनों वेबसाइटों को बहाल कर दिया गया है। हैकर्स ने एक पोस्ट में, 'पाकिस्तान साइबर फोर्स' का हिस्सा होने का दावा करते हुए पहलगाम में हाल की आतंकवादी घटना का हवाला दिया और भारत के बारे में भड़काऊ टिप्पणी की।

जल्द बहाल किया जाएगा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग की वेबसाइट को जल्द ही बहाल करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में उल्लंघनों को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Similar News