Crime news: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, क्राइम वेब सीरीज देखकर बनाई थी मर्डर की प्लानिंग

Rajasthan Crime News: राजस्थान के सीकर में पत्नी ने क्राइम वेब सीरीज देखकर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बना डाला। इसके बाद अपने प्लांनिंग के तहत प्रेमी ने महिला के पति के सिर पर वार कर दिया। जिसमें पति की मौत हो गई। हत्या के 15 बाद पुलिस ने प्रेमी के साथ पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2024-02-13 18:36:00 IST
पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर की पति की हत्या।

Rajasthan Crime News: राजस्थान के सीकर में पत्नी ने क्राइम वेब सीरीज देखकर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बना डाला। इसके बाद अपने प्लांनिंग के तहत प्रेमी ने महिला के पति के सिर पर वार कर दिया। जिसमें पति की मौत हो गई। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सक्रियता से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला 29 जनवरी का है। जिसमें आरोपी पूजा देवी (27) पत्नी रामधन मीणा और उसके प्रेमी सुरेश कुमार उर्फ कालू (35) पुत्र सांवरमल मीणा के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। जिसकी शिकायत मृतक के भाई ने थाने में दर्ज कराई। 

मृतक के भाई ने बताया
मृतक के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि 29 जनवरी को भाई काम से लौटने के बाद अपने खेत का दरवाजा बंद करने गया था। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू की। वहां भाई का शव पड़ा मिला। उसके शरीर पर कई हमले के निशान थे। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया था।

15 दिन बाद हुआ खुलासा
इसका खुलासा हत्या के 15 दिन बाद हुआ। मंगलवार को सीकर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का खुलासा किया। अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पूजा देवी (27) पत्नी रामधन मीणा और उसके प्रेमी सुरेश कुमार उर्फ कालू (35) पुत्र सांवरमल मीणा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो सिहोट के बड़ी के रहने वाले हैं। 

एक साल से चल रहा था लव अफेयर
पुलिस पूछताछ में आरोपी कालू ने बताया कि 28 जनवरी को भी रामधन को मारने की कोशिश की गई, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया था। 29 जनवरी को मौका पाकर हत्या कर दी। कालू ने बताया कि मैं रामधन के घर आता-जाता रहता था। इस कारण रामधन की पत्नी पूजा से भी संपर्क हो गया। धीरे-धीरे पूजा और मेरे बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। यह लगभग 1 साल से सिलसिला चलता रहा। पूजा पति से काफी परेशान हो चुकी थी और पीछा छुड़वाना चाहती थी। इसलिए रामधन को मारने और उसके बाद शादी करने का प्लान बनाया।

क्राइम वेब सीरीज देखकर मर्डर प्लान किया
SP परिस देशमुख ने बताया कि पति-पत्नी के बीच करीब एक साल पहले भी विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी पीहर चली गई थी, लेकिन रामधन उसे वापस लेकर आ गया था। आरोपी पत्नी लंबे समय से पति को मारने की फिराक में थी। इसके लिए पूजा लंबे समय से प्लानिंग कर रही थी। वह घर पर अकेली रहती थी, तो ज्यादातर समय इंटरनेट पर क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और अन्य एपिसोड देखती रहती थी। इससे आइडिया मिला और फिर प्रेमी कालू के जरिए अपने पति की हत्या करवा दी।

Similar News