Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने बाणगंगा नदी में डूबे मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, 7 लोगों की हुई थी मौत

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। श्रीनगर गांव पहुंचकर बाणगंगा नदी में डूबे लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया।

Updated On 2024-08-13 18:22:00 IST
सीएम भजनलाल मृतकों के परिजनों से मिलते हुए।

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीते दिन श्रीनगर गांव पहुंचकर बाणगंगा नदी में डूबे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। बता दें, रविवार 11 अगस्त को बाणगंगा नदी में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई थी।

सीएम भजनलाल आज प्रदेश के करौली और भरतपुर इलाके में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। लगातार भारी बारिश के कारण करौली जिले में बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसकी समीक्षा करने के लिए सीएम ने हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने करौली जिले के उपखंड सपोटरा, करौली और हिंडौन सिटी के इलाकों में जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
इससे पहले करौली के राजकीय पीजी कॉलेज पहुंचकर बाढ़ की स्थिति पर चर्चा और राहत कार्यों को लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें संभागीय आयुक्त शाबरमन वर्मा, करौली जिला प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेंडरेकर, भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के साथ जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय शामिल रहे। जिसमें सीएम ने जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए हैं। 

सीएम ने मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया
इसके बाद, सीएम भरतपुर जिले के बयाना पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें यहां बाणगंगा नदी में 11 अगस्त को 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। सीएम भजनलाल ने बयाना के श्रीनगर गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया शोक व्यक्त किया।

Similar News