राजस्थान में बनेगा एक और बायपास: 375 करोड़ की लागत से होगा तैयार, सड़क हादसों में आएगी कमी; समय भी बचेगा

Bypass News: राजस्थान में नागौर-जोधपुर फोरलेन की स्वीकृति के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नागौर रिंग रोड को बायपास सड़क बनाने की तैयारी कर ली है।

Updated On 2025-04-09 17:29:00 IST
जयपुर बायपास।

Bypass News: राजस्थान में नागौर-जोधपुर फोरलेन की स्वीकृति के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नागौर रिंग रोड को बायपास सड़क बनाने की तैयारी कर ली है। यह बायपास 375 करोड़ की लागत से तैयार होगा। 16 किमी का बायपास बीकानेर रोड से लाडनूं रोड तक बनेगा।

नागौर शहर से दो नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे सड़क गुजरती है। यातायात को शहर के बाहर से निकालने के लिए तीन तरफ बायपास रोड बन चुकी है। वर्तमान में अमरपुरा से गोगेलाव तक बायपास रोड बनाने की कवायद चल रही है। जो 16 किमी. का होगा। यह बायपास तैयार होने के बाद शहर में 47 किलोमीटर की रिंग रोड होगी।

ये भी पढ़ें: जेडीए लाया पहली फॉर्म हाउस स्कीम, 200 बीघा जमीन प्रस्तावित; यहां जानें सबकुछ

सड़क हादसों में आएगी कमी
जानकारी के अनुसार बीकानेर रोड से लाडनूं रोड को मिलाने के लिए बायपास की डीपीआर तैयार करने के बाद की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं। उम्मीद है 16 किमी के इस बायपास को जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। अभी फिलहाल भारी वाहनों का आवागमन शहर से किया जा रहा है। इसको रोकने और शहर से बाहर निकालने के लिए तैयारी की जा रही है। ऐसा होने से सड़क हादसों में कमी आएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक से निजात मिलेगा।

शहर का होगा विस्तार
बायपास निकलने से शहर का विस्तार होगा। इस एरिया में सरकारी अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कृषि कॉलेज, मेडिकल कॉलेल, केन्द्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल वर्तमान में संचालित हैं। बायपास बन जाने से इन लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

Similar News