राजस्थान: जयपुर से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन चलेगी बस, ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट; जानें समय और किराया

Rajasthan: राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रध्दालुओं के लिए भजनलाल सरकार रोजवेज स्लीपर बस चलाने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत रविवार, 12 जनवरी से की जाएगी।

Updated On 2025-01-10 13:02:00 IST
राजस्थान परिवहन निगम।

Rajasthan: राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रध्दालुओं के लिए भजनलाल सरकार रोजवेज स्लीपर बस चलाने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत रविवार, 12 जनवरी से की जाएगी। बस जयपुर से चलने वाली बस भरतपुर, आगरा और कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ-2025' के लिए यह सेवा शुरू की है।

परिवहन निगम के अनुसार महाकुंभ जाने के लिए दो श्रेणियों (ब्लू लाइन एक्सप्रेस और नॉन एसी स्लीपर) की बस संचालित की जा रही हैं। ब्लू लाइन के लिए किराया 965 रुपए तो वहीं नॉन एसी स्लीपर के लिए 1085 रुपए किराया तय किया गया है। जयपुर से ब्लू लाइन एक्सप्रेस सुबह 5 बजे चलेगी जो रात 8 बजे संगम नगरी प्रयागराज पहुंचाएगी। नॉन एसी स्लीपर बस शाम 3:30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 6:30 बजे पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब आसानी से मिलेगा लाभ; ऐसे करें आवेदन

प्रयागराज से जयपुर के लिए
प्रयागराज से जयपुर वापस आने के लिए भी यही बस चलेंगी। जिसमें ब्लू लाइन बस प्रयागराज से सुबह 9:00 बजे चलेगी जो रात्रि 12 बजे जयपुर पहुंचाएगी। वहीं नॉन एसी स्लीपर शाम 6:00 बजे प्रयागराज से रवाना होगी जो अगले सुबह 9 बजे जयपुर पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें: जेडीए की स्कीम का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें आवेदन, जानें लास्ट डेट

ऑनलाइन बुक होगा टिकट
बस में यात्रा करने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा। इसके लिए परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 9549456746, 0141-2373044 और टोल फ्री नंबर 1800-2000-103

Similar News