Karauli Accident: करौली में बस-कार की भिड़ंत, इंदौर के 5 लोगों की मौत; मौके पर मची चीख-पुकार

Karauli Accident: करौली में बस और कार के बीच सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 से अधिक लोगों की चोटें आई हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-12-24 23:25:00 IST
Karauli Accident

Rajasthan Karauli Accident: राजस्थान के करौली में बस और कार की टक्कर में मध्यप्रदेश के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। 5 गंभीर रूप से घायलों को करौली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार रात 8 बजे करौली-गंगापुर रोड स्थित सलेमपुर गांव के पास हुआ, जब बस और कार में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह पिचक गई। मरने वाले 5 लोग इंदौर मध्यप्रदेश के निवासी हैं ये सभी कार में सवार होकर कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे।  

करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा के मुताबिक, इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख परिवार के साथ कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं, निजी बस करौली की ओर आ रही थी।

इन 5 लोगों की मौत 
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए करौली जिला अस्पताल भिजवाया गया। एक महिला का शव गंगापुर सिटी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतकों में नयन कुमार देशमुख (63) निवासी इंदौर, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख शामिल हैं। घायलों में विनीत सिंहल (31) निवासी करौली, सलीम (42) निवासी गंगापुर सिटी, नूरजहां (50) निवासी गंगापुर सिटी, शिवराज लाल (44) और समय सिंह (21) निवासी गनेसरा हैं।

Similar News