Rajasthan News: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर संग रेड-2 फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे; बेटा युग देवगन भी साथ नजर आया

Rajasthan News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस वाणी कपूर शनिवार को जोधपुर पहुंचे हैं। दोनों कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर से खींवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गए। वहां रेड 2 की शूटिंग की जा रही है।

Updated On 2024-03-30 15:18:00 IST
Ajay devgan

Rajasthan News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस वाणी कपूर शनिवार को जोधपुर पहुंचे हैं। दोनों कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर से खींवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गए। वहां रेड 2 की शूटिंग की जा रही है। जोधपुर पहुंचते ही फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान अजय देवगन के साथ उनका बेटा युग देवगन भी साथ रहा।

अजय देवगन और वाणी कपूर जिस फिल्म रेड 2 की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हैं। उसकी शूटिंग दिल्ली, मुंबई, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में की जा रही है। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी। इस फिल्म में राजस्थान के खींवसर फोर्ट के दृश्य देखने को मिलेंगे।

मथुरा और लखनऊ में हो चुकी शूटिंग
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख, साउथ के स्टार एक्टर रवि तेजा और रजत कपूर भी दिखाई देंगे। इसके लिए फिल्म की शूटिंग देश के कई अच्छे लोकेशन पर हो रही है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मथुरा और लखनऊ में हो चुकी है। 

एक्टर रवि तेजा और रजत कपूर भी नजर आएंगे
इस फिल्म में वाणी कपूर का रोल अजय के अपोजिट रहेगा। इसके अलावा रितेश देशमुख भी फिल्म में शामिल रहेंगे। अजय देवगन का रोल इस बार भी इनकम टैक्स अफसर अभय पटनायक का ही रहेगा। इसके अलावा रितेश देशमुख भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर विलेन के रूप में नजर आएंगे। राजकुमार गुप्ता इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता व निर्देशक रजत कपूर और रवि तेजा भी फिल्म में नजर आएंगे।

Similar News