राजस्थान के बांसवाड़ा में बड़ी घटना: जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत, 3 की हालत नाजुक  

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार (9 दिसंबर) को जहरीली चाय पीने से मां, बेटे और दादी की मौत हो गई। 3 लोग बीमार हैं। उदयपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

Updated On 2024-12-09 16:32:00 IST
राजस्थान के बांसवाड़ा में जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत, 3 की गंभीर नाजुक।

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। आंबापुरा थाना पुलिस नल्दा गांव में हुई घटना की जांच कर रही है। 

बांसवाड़ा जिले में नल्दा गांव में जहरीली चाय से मौत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को शंभूलाल के घर में चाय बनी थी। जिसे पीते ही 6 लोगों को उल्टियां होने लगीं। सभी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शंभूलाल की पत्नी चंदा और मां दरिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, जबकि 14 वर्षीय बेटे अक्ष राज (14) ने उदयपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। 

चाय पत्ती समझ उबाल दी जहरीली दवा
पुलिस के मुताबिक, चाय में दीमक मारने की जहरीली दवा गलती से मिल गई थी। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि किचन में जिस जगह दीमक मारने की दवा रखी थी, वहीं पर चाय पत्ती रखी थी। दीमक मारने की दवा को चाय पत्ती समझकर उबलते पानी में डाल दिया।  

यह भी पढ़ें: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे ट्रेलर से टकराई बस, पिता-पुत्री की मौत, एक ही परिवार के 21 लोग घायल

जहरीली चाय से इनकी हालत गंभीर 
जहरीली चाय पीने से शंभू लाल, उनके 60 वर्षीय पड़ोसी लालू और मनीष पुत्र मोगाजी (20) की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों लोगों को उदयपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घर में चाय बनने के बाद पड़ोसी लालू को बुलाया था। 

Similar News