बाजरे पर MSP नहीं: केंद्र से बजट नहीं मिला तो राजस्थान सरकार ने सरकारी खरीद से खींचे हाथ 

केंद्र ने बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन इसके लिए जरूरी बजट का आवंटित नहीं किया। राजस्थान में सरकारी खरीद पर संशय है।

Updated On 2024-11-01 12:42:00 IST
Bajra MSP in Rajasthan

Bajra MSP in Rajasthan: राजस्थान में इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बाजरे की खरीद मुश्किल है। केंद्र सरकार से इसके लिए जरूरी बजट देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में राजस्थान सरकर भी बाजरे की सरकारी खरीद से हाथ खीच सकती है। हालांकि, शासन स्तर से इसके लिए ठोस निर्णय नहीं हुआ। 

बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 
केंद्र सरकान ने बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति क्विंटल घोषित कर रखा है, लेकिन बाजार में यह भाव नहीं मिलता। MSP पर बाजरा खरीदी के लिए सरकार को अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ती है। जो केंद्रीय मदद के बिना राज्य सरकारों के लिए यह चुनौतीपूर्ण कार्य है। 

केंद्र से मिली नहीं मिली मंजूरी 
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बाजरे की एमएसपी पर खरीद के केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन वहां से मंजूरी नहीं मिली। इस मुद्दे पर विधानसभा के बजट सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ था। सरकार ने आश्वासन दिया, लेकिन बाजरे की सरकारी खरीद के लिए बजट में प्रावधान नहीं किया। 

बाजरे की खरीद को चाहिए 1400 करोड़ 
एमएसपी पर बाजरा खरीदी के लिए राजस्थान सरकार को करीब 1400 करोड़ का बजट चाहिए। विधानसभा की खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने शासन स्तर से इसके लिए प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन MSP पर बाजरे की खरीद संभव होती नहीं दिखती।

यह भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले: मोदी सरकार ने दिया दिवाली तोहफा; 6 फसलों का बढ़ाया समर्थन मूल्य (MSP)

बाजरा उत्पादन में राजस्थान नंबर 1 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बाजरे की सबसे अधिक पैदावार राजस्थान में होती है। देश का 31 फीसदी बाजरा राजस्थान में होता है। यहां हर साल औसतन 40-45 लाख टन बाजरे की पैदावार होती है, लेकिन एमएसपी पर खरीद का प्रभावी सिस्टम विकसित नहीं हो पाया। 

Similar News