Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान में विधानसभा की कार्यवाही 3 फरवरी तक स्थगित, MLA मुकेश भाकर का निलंबन खत्म

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार (31 जनवरी) से की गई लेकिन कुछ समय चलने के बाद ही विधानसभा की कार्यवाही को 3 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया।

Updated On 2025-01-31 15:55:00 IST
राजस्थान बजट सत्र 2025

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार (31 जनवरी) से की गई लेकिन कुछ समय चलने के बाद ही विधानसभा की कार्यवाही को 3 फरवरी तक स्थगित कर दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हुई। जानें किसने क्या कहा?

विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने अभिभाषण के साथ की। इसके बाद राज्यपाल ने सरकार के कामकाज का ब्यौरा रखा। जिसको लेकर विपक्ष ने विरोध जताया। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) मेज पर रखा।

राज्यपाल ने बाड़मेर की घटना का किया जिक्र
राज्यपाल ने अभिभाषण में एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बाड़मेर जिले के तामलोर गांव गया था। वहां एक झोपड़े के पास प्रधानमंत्री आवास बना मैनें देखा। घर के पास लगे नल में पानी आ रहा था। जब मैनें लोगों से पानी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पानी 800 किमी दूर सरदार सरोवर से आ रहा है। यह काफी अच्छी बात हैं अभिनंदन करता हूं। 

कांग्रेस विधायकर मुकेश भाकर का निलंबन खत्म
बता दें, पिछली विधानसभा कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन आज सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के प्रस्ताव को सदन ने मंजूरी देकर मुकेश भाकर के निलंबन को खत्म कर दिया है।

भगवा टी-शर्ट पहनकर पहुंचे MLA रविंद्र भाटी
आज राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की टी-शर्ट काफी चर्चा में रही। वे 'ओरण बचाओ' लिखा हुआ भगवा शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। टीशर्ट के माध्यम से भाटी ने ओरण, गोचर भूमि व चारागाहों के संरक्षण का सांकेतिक संदेश दिया।

Similar News