Rajasthan: धौलपुर में पोखर नहाने गए 3 बच्चे डूबे, तीनों की मौत; इलाके में पसरा सन्नाटा
Rajasthan: धौलपुर में पोखर में नहाने गए 3 बच्चे गहरे पानी में डूब गए। जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई
Rajasthan: धौलपुर में पोखर में नहाने गए 3 बच्चे गहरे पानी में डूब गए। जिसमें तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, यह सरमथुरा थाना इलाके की है। पुलिस के अनुसार हाईवे के समीप पोखर में नहाने गए बच्चों की डूबने से मौत की सूचना मिली। जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान प्रियांशु, हिमांशु और अरुण के रूप में हुई है। तीनों सेढ़ पाड़ा गांव के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: भरतपुर में सरकारी टीचर को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
2 नाबालिगों की बचाने के चक्कर में गई जान
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पोखर नहाने 5 बच्चे गए। जिसमें एक बच्चा नहाते समय डूबने लगा। यह देखकर उसके 2 साथी बचाने के लिए कूद पड़े। इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
तीनों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच
हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर है। मरने वाले तीनों बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुखद खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।